इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक स्थित जेनिन की अल अंसार मस्जिद पर हवाई हमले की अपडेट रिपोर्ट दी है। इजरायली सेना के अनुसार हमास ने मस्जिद को कमांड सेंटर बना रखा था। हमास के आतंकी यहीं से हमले की योजना बनाते थे। इजरायल फिलीस्तीनी आतंकी हमास के साथ ही हिजबुल्लाह पर हवाई हमले कर रहा है।
हिजबुल्लाह ने दावा किया कि पिछले 14 दिनों जारी संघर्ष में उसके 14 सदस्य मारे जा चुके हैं। वहीं इजरायल ने दावा किया है कि अब 1500 से ज्यादा हमास के आतंकियों को उसने मार गिराया है। इजरायली सेना ने मस्जिद पर हमले की तस्वीरें भी जारी की है जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद करने का दावा किया जा रहा है। इस क्षेत्र में फिलिस्तीनी भी रहते हैं।
इजरायली सेना के हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 1500 से ज्यादा आतंकी और 1 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।