गाजा पट्टी में इजरायली सेना की जबरदस्त बमबारी।
हमास-इजरायल युद्ध के 31वें दिन गाजा पट्टी में आज सुबह इजरायली सेना ने जबरदस्त बमबारी की है। इज़राइल सेना द्वारा हवाई हमला कर गाजा स्थित अल शाती शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया है। जिसमें करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि बीते चौबीस घंटों में हमास के 400 से ज्यादा अड्डों को भीषण बमबारी से ध्वस्त कर दिया गया है। इसमें टेरेरिस्ट कैंप, मिलिट्री कंपाउंड, ऑब्जर्वेशन पोस्ट और एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेस और इंटेलिजेंस सर्विसेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनके हमले में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं. इनमें इजरायल में हुए हमलों के दौरान विशेष सुरक्षा अभियानों के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख कमांडर जमाल मूसा भी शामिल है। आईडीएफ के डैनियल हगारी ने कहा है, “हमारी सेना द्वारा गाजा पट्टी में में बड़े पैमाने पर हमले किए जा रहे हैं। पैदल सेना टैंकों के साथ आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर रहे हैं। नागरिकों को उत्तरी गाजा छोड़ने के लिए कहा गया है। उसके लिए सुरक्षित रास्ता दिया गया है।
इज़राइल सेना ने हवाई आक्रमण कर सोमवार को अल कुदस अस्पताल के बेहद करीब बम गिराए हैं। गाजा में अब तक करीब नो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में अब तक लगभग चौदह सौलोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जंग जीतने तक वो रुकेंगे नहीं।
इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी कर दिखाया है कि हमास ने एक अस्पताल के नीचे अपनी सुरंगों का जाल बिछा रखा है। वहीं हमास के आतंकी अस्पतालों और नागरिकों को ढाल बनाकर इजरायली सेना पर हमला कर रहे हैं।
