दिल्ली, इज़राइली सेना ने दावा किया कि उसने बेरूत के एक अपार्टमेंट इमारत पर हवाई हमला करके हिजबुल्ला के ड्रोन कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर को मार दिया है। कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरूर की मौत पर हिजबुल्ला ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश हिजबुल्ला पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, वह रुकेगा नहीं। नेतन्याहू ने यह बात उस समय कही जब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। अमेरिकी, यूरोप समेत अन्य सहयोगियों ने लेबनान में लड़ाई को 21 दिनों के लिए रोकने का संयुक्त आह्वान किया था। लेकिन इजारयल ने युद्ध विराम की बात को खारिज करते हुए जंग जारी रहने का ऐलान किया.
इजराइल ने इस हफ्ते लेबनान में हमले बढ़ा दिये हैं। इजराइल का कहना है कि, हिजबुल्ला द्वारा इजराइल में करीब एक साल से अधिक समय से सीमापार से की जा रही गोलीबारी को रोकने के लिए दृढ़ हैं, जिसके कारण उत्तरी क्षेत्रों से हजारों इजराइलियों को निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
यमन के हूती अब इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग में हिजबुल्लाह के साथ उतर गए हैं। यमन के हूतियों ने आज दूसरी बार मध्य इजरायल पर मिसाइल हमला किया है।
हालांकि इजरायल ने यमन से दागी गई इस मिसाइल को मार गिराया है। हमले के बाद देश के समूचे मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। इजरायल की सेना ने यह जानकारी दी। इजरायल के तटीय शहर तेल अवीव सहित घनी आबादी वाले मध्य क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनी गई। करीब दो सप्ताह पहले यमन की ओर से एक और मिसाइल मध्य इजरायल में दागी गई थी।
Israeli forces claimed to have killed Hezbollah drone commander Mohammad Hussein Surour in an airstrike.