October 31, 2025

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संदेश पर हमास के एक नेता खलील अल-हय्या ने प्रतिक्रिया दी

दिल्ली , इज़राइल की सेना के हमले में गाजा का लादेन और खान यूनिस का कसाई नाम से कुख्यात हमास चीफ याह्य सिनवार की मौत के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने हिसाब बराबर कर लिया है। लेकिन सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं। जब तक हमारे लोगों को नहीं छोड़ा जाता ये युद्ध ऐसे ही जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संदेश पर हमास के एक नेता खलील अल-हय्या ने प्रतिक्रिया दी है। खलील अल-हय्या ने एक टीवी को दिए बयान में हमास का रुख स्पष्ट किया, कहा , सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए इजरायलियों को तब तक रिहा नहीं करेगा, जब तक कि गाजा में साल भर से चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम नहीं हो जाता है। हमास ने यह भी स्पष्ट किया कि, उसके नेता याह्मा सिनवार की इजरायल के हमले में मौत हो चुकी है। हमास नेता खलील अल-हय्या ने याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि भी की है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज आईडीएफ और शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘7 अक्टूबर के हमले और नरसंहार का सूत्रधार सिनवार, बुधवार को दक्षिणी गाजा के राफा में गोलीबारी में मारा गया।इजरायल ने गुरुवार रात याह्या सिनवार की मौत की आधिकारिक रूप से घोषणा की।

डीएनए और अन्य जांच के आधार पर पुष्टि की गई कि शव वास्तव में सिनवार का ही था। सिनवार की उंगली का एक हिस्सा जांच के लिए इस्तेमाल किया गया। उसके शव को निकाला गया और गुरुवार को इजरायल लाया गया था।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ है। इज़राइल ने इस हमले के लिए इरान को जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले के पीछे तेहरान द्वारा सशस्त्र और वित्तपोषित लेबनान का हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह था।

हालांकि इरान पोषित हिजबुल्लाह, जो लेबनान के दक्षिण में इज़राइल से लड़ता है, उसने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं इजरायल के विदेश मंत्री एफएम काट्ज ने हिजबुल्लाह पर आरोप लगाने वाले ईरान के बयान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आपका झूठ और झूठा दिखावा आपकी मदद नहीं करेगा, आप इस हमले के जिम्मेदार हैं।

Khalil al-Hayya, a Hamas leader, reacts to a message from Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu

 

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संदेश पर हमास के एक नेता खलील अल-हय्या ने प्रतिक्रिया दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.