Recent Posts

November 19, 2025

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के डीएम बदले

प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। आईएएस, आईएफएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के 44 अधिकारियों का कार्यभार बदला गया है। आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल व गौरव कुमार को डीएम चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

रविवार को कार्मिक विभाग ने अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल के आदेश जारी कर दिए। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना को हटाकर उन्हें महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग व अपर सचिव नियोजन का कार्यभार दिया गया। उनके साथ ही अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम बनाया गया है। आईएएस संदीप तिवारी को डीएम चमोली के पद से हटाकर समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया है। अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार को डीएम चमोली की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम बागेश्वर आशीष कुमार भटगांई को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया है। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का डीएम और रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया है।

सचिव वित्त, जलागम दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग हटाया गया है। सचिव पशुपालन, मस्त्य, दुग्ध विकास, सहकारिता एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीवीआरसी पुरुषोत्तम से मत्स्य निदेशक अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव से पंचायती व खाद्य आयुक्त का कार्यभार वापस ले लिया है। अब उनके पास महिला सशक्तीकरण एवं बाल विभाग रहेगा। सचिव रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का पदभार हटाकर आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व धीराज सिंह गर्ब्याल को ग्राम्य विकास व ग्रामीण, सीपीडी, यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आईएफएस डॉ. पराग मधुकर धकाते को वर्तमान पदभार के साथ विशेष सचिव पंचायतीराज विभाग कार्यभार दिया है। आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को वर्तमान कार्यभार के साथ अपर सचिव राजस्व विभाग सौंपा दिया है। आईएएस विनीत कुमार से वन विभाग हटा कर अपर सचिव श्रम का कार्यभार सौंपा है। अपर सचिव हिमांशु खुराना को वर्तमान प्रभार के साथ वन विभाग की जिम्मेदारी भी दी है। अपर सचिव अनुराधा पाल से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का प्रभार हटाया है। आईएएस आलोक कुमार पांडे को डीएम अल्मोड़ा के पद से हटाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई, सूचना प्रौद्योगिकी, निदेशक आईटीडीए बनाया है। आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को डीएम पिथौरागढ़ से हटाकर अपर सचिव एवं निदेशक शहरी विकास के पद तैनाती दी गई है। अपर सचिव प्रकाश चंद्र से समाज कल्याण विभाग व प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम हटा कर आयुक्त दिव्यांगजन बनाया है। आईएएस दीप्ति सिंह से निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है।

पीसीएस गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग से पदमुक्त कर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता के पद तैनात किया गया। निदेशक समाज कल्याण चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक मत्स्य का प्रभार दिया है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव मायावती ढकरियाल को भाषा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अपर सचिव संतोष बडोनी को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। बाध्य प्रतीक्षा रह रहे सुनील सिंह को अपर सचिव राजस्व व सचिवालय प्रशासन का कार्यभार दिया है। अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनाती दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार पांडे को आयोग में सचिव पद का कार्यभार दिया है। मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी सुंदर लाल सेमवाल को निदेशक उद्यान तैनात किया है। पीसीएस चंद्र सिंह मर्तोलिया को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया है।

 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, पीसीएस रजा अब्बास से अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून का कार्यभार वापस लिया गया है। एडीएम चंपावत जयबर्द्धन शर्मा को लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई। पीसीएस युक्ता मिश्र को एडीएम अल्मोड़ा, कृष्ण नाथ गोस्वामी को एमडीएम चंपावत तैनात किया है।

पीसीएस नरेश चंद्र दुर्गापाल को संयुक्त संचालक चकबंदी उत्तराखंड, ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, सोनिया पंत को उप निदेशक शहरी विकास निदेशालय, सोहन सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, परितोष वर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, चतर सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद पर तैनात किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.