Uttrakhand, 19 JUL 2025,
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश के विकास का खाका खींचा। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो, शिक्षा नीति में स्पष्टता लानी हो, देश के औद्योगिक विकास की नींव डालनी हो, अर्थतंत्र को आगे बढ़ाना हो, उन्होंने हर क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। मोदी सरकार में बीते 10 साल में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में नई आठ लाख किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया गया है। देश के 333 जिलों में सुविधाजनक ‘वंदे भारत’ ट्रेन पहुंची है। 45 हजार किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ है। 88 नए हवाई अड्डे बने और इनलैंड वाटर वे कार्गो में 11 गुणा वृद्धि हुई है। इन विकास कार्यों का ही परिणाम है कि अटल जी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़ कर गए थे और मोदी जी 10 साल में इसे 11वें नंबर से चौथे नंबर पर ले आए हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में ₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग के अवसर पर आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रदेश सरकार की ₹1271 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और योग गुरु बाबा रामदेव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री़ अमित शाह ने कहा कि वह उत्तराखंड आने पर हर बार एक नई ऊर्जा लेकर लौटते हैं। उत्तराखंड में आते ही चारों धामों में बैठे देवी-देवताओं, गंगा-यमुना और यहाँ आध्यात्म की अलख जगाने वाले संतों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।अमित शाह ने वर्ष 2023 में उत्तराखंड में हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट का जिक्र करते हुए कहा कि,जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बताया कि राज्य में 3 लाख 56 हजार करोड़ रुपए के एमओयू आए हैं, तो उन्होंने श्री धामी से कहा था कि एमओयू लाना कोई बड़ी बात नहीं है, उन्हें जमीन पर उतारना बड़ा काम है। श्री शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश जमीनी सच्चाई बन चुका है। उन्होंने कहा कि मैदानी और पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन काम है। श्री शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा, मुख्यमंत्री धामी सारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद और सारी परंपरागत धारणाओं को तोड़ते हुए उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ-साथ 81 हजार से ज्यादा रोजगार का सृजन हुआ है। इनके सहायक उद्योग से ढाई लाख नए रोजगार पैदा होने की संभावना है और सबसे बड़ी बात है कि टायर-टू और टायर-थ्री शहरों तक निवेश पहुंचा है। निवेश में औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने नीति में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और दृष्टि में दूरदर्शिता के साथ पूरे उत्तराखंड के विकास का नया खाका खींचा है।
श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2027 में हम विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेज गति से विकास हुआ है, सेवा क्षेत्र में हमारा निर्यात दो गुना हुआ और 76 प्रतिशत निर्यात बढ़ा, उससे हम सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने हैं। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने यह मिथक तोड़ दिया है कि ,औद्योगिक विकास और गरीब कल्याण एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीबों को 5 किलों अनाज मुफ्त देकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की, करोड़ों लोगों को पाँच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा देने से अस्पताल में भर्ती होने पर आने वाला उनका खर्च माफ हो गया, 16 करोड़ घरों में आजादी के बाद पहली बार नल आया, 12 करोड़ घरों में शौचालय बने, 13 करोड़ घरों में एलपीजी सिलिंडर पहुंचा, 3 करोड़ घरों में पहली बार बिजली आई और चार करोड़ लोगों को घर दिए। इसके साथ ही 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का काम भी किया गया।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि, कुछ एक्टिविस्ट हमारे चार धाम तक के लिए 12 महीने चलने वाली रोड के निर्माण को रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मोदी जी ने शिद्दत के साथ भारत सरकार के वकीलों को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया और ऑल वेदर रोड चार धाम तक पहुंचाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। जिस दिन यह काम पूरा हो जाएगा, 12 माह उत्तराखंड में पर्यटकों का तांता लगेगा। श्री शाह ने कहा कि 2700 करोड़ रुपए की लागत से गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक12 किलोमीटर लंबा रोप वे और चार हजार करोड़ रुपए की लागत से सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप वे का निर्माण आने वाले दिनों में पूरे विश्व से पर्यटकों को आकर्षित करेगा। श्रद्धालुओं के लिए कई ऐसे रोड बनाए जा रहे जो सीधा दिल्ली को जोड़ेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक विपक्षी पार्टी की सरकार के दौरान उत्तराखंड को डिवोल्यूशन और ग्रांट-इन-एड़ के कुल मिलाकर 53 हजार करोड़ रुपए दिए गए, जबकि मोदी जी ने 2014 से 2024 के दौरान करीब साढ़े तीन गुणा ज्यादा एक लाख 86 हजार करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा, सड़कों के लिए 31 हजार करोड़ रुपए, रेलवे के लिए 40 हजार करोड़ रुपए और एयरपोर्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपए दिए।उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर विपक्षी पार्टी की सरकार की तुलना में हमने सवा चार गुणा अधिक धनराशि उत्तराखंड को दी है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि जब राज्य का विकास होता है तो हवन में हड्डियाँ डालने का काम बंद कर देना चाहिए। जब राज्य आगे बढ़ रहा हो तो हर राजनीतिक पार्टी का दायित्व है कि इसका समर्थन करे।