दिल्ली की अदालत ने ‘चीनी फंडिंग’ के आरोपों में गिरफ्तार न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 1 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आज उनकी पुलिस रिमांड अवधि के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें, आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया था कि न्यूज पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी मात्रा में पैसा मिला था। बता दें कि, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल न्यूज़क्लिक की तरफ से पैरवी कर रहे हैं।
पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को अदालत ने 25 अक्टूबर को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। और पुलिस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही है। चीन समर्थक प्रचार के लिए धन प्राप्त करने के आरोप में आतंकवाद विरोधी मामलों में 3 अक्टूबर को उनके परिसरों और उनके पत्रकारों पर व्यापक छापे के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।