October 31, 2025

Our family works not to gain power but in the spirit of serving the country. Priyanka Gandhi.

उत्तराखंड , कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के रामनगर और हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचारी कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर कोई भ्रष्ट है; केवल वह स्वच्छ हैं। वह खुद की प्रशंसा करते हैं। वे नेताओं को अपनी पार्टी में लाने और सरकार गिराने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करने में इतने व्यस्त हैं कि वे रोजगार और महंगाई के बारे में भूल गए हैं। फिर जब इलेक्टोरल बांड का खुलासा हुआ तो बीजेपी के इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा लेकर कारोबार करने का मामला सामने आया। अब आप ही बताएं कि भ्रष्ट कौन है? प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने कोरोना काल में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों, गुजरात के मोरबी पुल निर्माता कंपनी और बहुत से उधमियों पर ईडी, सीबीआई और इन्कमटैक्स का छापा डालकर इलेक्टोरल बांड खरीदवाए।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर ‘परिवारवाद को लेकर किए जा रहे हमलों के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा, कि पिछले तीस सालों से हमारे परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकार में नहीं रहा है। हमारा परिवार सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि देश सेवा की भावना से काम करता है।
“हिंदू धर्म में आस्था का प्रमाण त्याग है। बिना त्याग के सच्ची श्रद्धा नहीं होती। जब कोई त्यागता नहीं है तो उसके मन में सच्ची श्रद्धा जाग नहीं सकती। मैंने त्याग देखा है। प्रियंका गांधी ने भावुक होते हुए कहा, आप अपने बच्चों को सीमा पर भेजते हैं, शहीद बनने के लिए। शहादत आप समझते हैं। मैंने देश के लिए अपने पिता की शहादत देखी है । मैं शहादत को समझती हूं। मैं त्याग को समझती हूं। ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, हमारे परिवार की शहादत का अपमान करें। उस शहीद पिता का अपमान करें, हम चुप रहते हैं, क्योंकि हमारी आस्था देश में है, ये कभी टूटती नहीं है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाते रहेंगे? कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से, वे (भाजपा) ) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में हैं। प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और मंहगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। पिछले पैंतालीस सालों में आज बेरोजगारी का दर सबसे ज्यादा है।

Our family works not to gain power but in the spirit of serving the country. Priyanka Gandhi.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.