दिल्ली, 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा हमलावर नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,संसद के अंदर जो घटना हुई है उसकी जांच चल रही है लेकिन 2024 के चुनाव से पहले हताश, निराश, उदास जो घमंडिया गठबंधन है। वह इस प्रकार के कुचक्र जरूर करेंगे। देश की जनता सब समझती है। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।
वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी सांसद राहुल गांधी हमलावर होते हुए कहा, राहुल गांधी को कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं। राहुल गांधी को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है।