December 19, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित। राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी पर चर्चा।

दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिन के कुवैत दौरे पर हैं। कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’’ से सम्‍मानित किया है। इस मौके पर कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस पुरस्कार को भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्‍ती को, कुवैत में भारतीय समुदाय को और भारत के 1.4 अरब लोगों को समर्पित किया है। 43 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की कुवैत की इस ऐतिहासिक यात्रा पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाना इस अवसर को और भी विशेष बना देता है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1974 में की गई थी और तब से चुनिंदा वैश्विक नेताओं को यह पुरस्‍कार दिया गया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बायन पैलेस पहुंचने पर, उनका औपचारिक स्वागत किया गया और कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद किया तथा द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ानेएवंप्रगाढ़ करने के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस संदर्भ में, वे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाकर‘रणनीतिक साझेदारी’के स्तर परले जाने पर सहमत हुए।

वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने कुवैत में दस लाख से अधिक भारतीय समुदाय के लोगोंका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अमीर को धन्यवाद दिया। अमीर ने कुवैत के विकास में विशाल एवं जीवंत भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कुवैत द्वारा अपने विजन 2035 को पूरा करने हेतु की जा रही नई पहलों की सराहना की और इस महीने की शुरुआत में जीसीसी शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए महामहिम अमीर को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कल अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में उन्हें ‘सम्मानित अतिथि’के रूप में आमंत्रित करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। अमीर ने प्रधानमंत्री की भावनाओं के लिए आभार जताया और कुवैत एवं खाड़ी क्षेत्र में एक मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना की। महामहिम अमीर ने कुवैत विजन 2035 को साकार करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका एवं योगदान के लिए आशा व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने महामहिम अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों सहित क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कुवैती निवेश प्राधिकरण और अन्य हितधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल को ऊर्जा, रक्षा, चिकित्सा उपकरण, फार्मा, फूड पार्क आदि क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। नेताओं ने पारंपरिक चिकित्सा और कृषि अनुसंधान में सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने हाल ही में संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, जनशक्ति और हाइड्रोकार्बन पर मौजूदा संयुक्त कार्यसमूहों के अतिरिक्त व्यापार, निवेश, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में नए संयुक्त कार्यसमूहों की स्थापना की गई है।

वार्ता के बाद दोनो नेताओं ने द्विपक्षीय समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए और उनका आदान-प्रदान किया। इनमें रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, खेल के क्षेत्र में सहयोग पर कार्यकारी कार्यक्रम और कुवैत के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर रूपरेखा समझौता शामिल है। प्रधानमंत्री ने कुवैत के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण दिया।

PM Narendra Modi honoured with Kuwait’s highest national award.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.