Malaysia 26 October 2025,
ASEAN Summit 2025: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से आसियान समिट-2025 की शुभारंभ हुआ। यह समिट दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 देशों का बड़ा मंच है, जहां व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति जैसे मुद्दों पर बात होगी।क्षइस साल के आसियान समिट की थीम “इनक्लूसिविटी एंड सस्टनेबिलिटी” है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान समिट-2025 वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का सबसे अहम हिस्सा है। भारत हमेशा आसियान की लीडरशिप और इंडो-पेसिफिक क्षेत्र के लिए इसके नजरिए का समर्थन करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं। हम केवल व्यापरिक नहीं, सांस्कृतिक साझेदार भी हैं। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है। भारत सदैव “आसियान सेन्ट्रैलिटी” और इंडो-पेसिफिक पर आसियान के आउट्लुक का पूर्ण समर्थन करता रहा है। अनिश्चितताओं के इस दौर में भी, भारत–आसियान कंप्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में सतत प्रगति हुई है। और हमारी ये मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का सशक्त आधार बनकर उभर रही है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस वर्ष की आसियान समिट की थीम “इंक्लूसिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी” है। और ये थीम हमारे साझा प्रयासों में स्पष्ट दिखती है, चाहे वो डिजिटल इन्क्लूशन हो, या फिर मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच फूड सिक्युरिटी और रिज़िल्यन्ट सप्लाइ चेन सुनिश्चित करना। भारत इन प्राथमिकताओं का पूर्ण समर्थन करता है और इस दिशा में साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। शभारत हर आपदा में अपने आसियान मित्रों के साथ मज़बूती से खड़ा रहा है। एचएडीआर, समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकोनॉमी में हमारा सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए, हम 2026 को “आसियान-इंडिया ईयर ऑफ मैरीटाइम कोऑपरेशन घोषित कर रहे हैं।
साथ ही हम एजुकेशन, टुरिज़म, साइंस एण्ड टेक्नॉलजी, हेल्थ, ग्रीन एनर्जी, और साइबर सिक्युरिटी में आपसी सहयोग को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संजोने और पीपल टू पीपल संबंधों को मजबूत करने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आसियान समिट-2025 में शामिल होने आज रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर पहुंचे। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया। ट्रम्प 2017 के बाद पहली बार इस सम्मेलन में शामिल हुए। वे आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
राष्ट्रीय ट्रम्प ने रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में
ट्रम्प ने रविवार को थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर साइन कराए। ट्रम्प ने कहा कि जिसे लोग असंभव मान रहे थे, उसे उन्होंने संभव कर दिखाया है। थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक मंदिर विवाद को लेकर 5 दिनों तक जंग चली थी, जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी।