October 31, 2025

Re-bidding of Production Linked Incentive (PLI) for 10 GW Advanced Chemistry Cell (ACC) manufacturing to Ministry of Heavy Industr ies.

दिल्ली , भारी उद्योग मंत्रालय को 10 गीगावाट एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) विनिर्माण के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) की रि-बीडिंग के लिए पिछले दिनों जारी किए गए वैश्विक निविदा के तहत सात बोलीदाताओं से बोलियां प्राप्त हुई हैं। बोली पूर्व बैठक 12 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। सीपीपी पोर्टल पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2024 थी और तकनीकी बोलियां 23 अप्रैल, 2024 को खोली गईं।

इस निविदा के तहत 70 गीगावाट ऑवर की संचयी क्षमता के लिए बोलियां प्रस्‍तुत करने वाले बोलीदाताओं की सूची में एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी पावर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड और वारी एनर्जीज़ लिमिटेड शामिल हैं।

मई 2021 में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 18,100 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एसीसी की पचास गीगावाट ऑवर की विनिर्माण क्षमता प्राप्त करने के लिए ‘एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज पर राष्ट्रीय कार्यक्रम’ पर टेक्‍नोलॉजी एग्नोस्टिक पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। एसीसी पीएलआई बोली का पहला दौर मार्च 2022 में संपन्न हुआ था और तीन लाभार्थी फर्मों को तीस गीगावाट ऑवर की कुल क्षमता आवंटित की गई थी। इसके अलावा, चयनित लाभार्थी फर्मों के साथ कार्यक्रम समझौते पर जुलाई 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे।

इसके अलावा, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना ‘नेशनल प्रोग्राम ऑन एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज’ के तहत बोलीदाताओं की शॉर्टलिस्टिंग और चयन के लिए 24 जनवरी, 2024 को प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया था । इसके तहत, 3,620 करोड़ रुपये के अधिकतम बजटीय परिव्यय के साथ 10 गीगावाट ऑवर की कुल विनिर्माण क्षमता वाली एसीसी विनिर्माण इकाइयों की स्‍थापना की जानी है।

*****

Re-bidding of Production Linked Incentive (PLI) for 10 GW Advanced Chemistry Cell (ACC) manufacturing to Ministry of Heavy Industr

ies.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.