दिल्ली , सतीश कुमार ने आज रेलवे बोर्ड श के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में सतीश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा आईआरएसएमई के 1986 बैच के अधिकारी सतीश कुमार ने अपने 34 वर्षों से अधिक के शानदार करियर के दौरान भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 8 नवंबर 2022 को, उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला था।
सतीश कुमार ने जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से ऑपरेशन मैनेजमेंट एवं साइबर लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री हासिल की।
भारतीय रेल में सतीश कुमार को हाल ही में सदस्य (ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक) (एमटीआरएस) के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद, वह रेलवे बोर्ड (सीआरबी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय रेलवे के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए, जहां अब वह देश के रेलवे नेटवर्क के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
Satish Kumar became the Chairman and Chief Executive Officer of Railway Board.