राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर
गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन NDRF में आयोजित राष्ट्रीय CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय द्वारा टीम को ट्रॉफी एवं ₹75,000 की पुरस्कार धनराशि प्रदान की गई।

इससे पूर्व, पंजाब के लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई SDRF टीम ने एक बार फिर अपने अनुशासन, दक्षता एवं समर्पण से उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया।
गौरतलब है कि इसी वर्ष माह मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CSSR कम्पटीशन में SDRF उत्तराखंड द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य पुलिस का मान बढ़ाया गया था।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने भी SDRF टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीम ने राष्ट्र स्तरीय मंच पर अपने कौशल और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है, जो पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि SDRF भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य व देश का नाम रोशन करती रहेगी।
पुलिस महानिरीक्षक, SDRF श्री अरुण मोहन जोशी ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि SDRF उत्तराखण्ड की यह सफलता टीमवर्क, सशक्त प्रशिक्षण एवं समर्पित कार्यशैली का प्रमाण है, जो राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाती है।
सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी ने टीम को बधाई देते हुए इसे सामूहिक परिश्रम, निष्ठा और उच्च मनोबल का परिणाम बताया तथा टीम को भविष्य में भी इसी ऊर्जा व उत्साह से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
