SEBI officials have complained to the Finance Ministry against Sebi chief Madhavi Puri Buch using “harsh and unprofessional language” with her team members.
 
        जम्मू-कश्मीर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 4 अगस्त बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी यहां डोरु में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, “एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है। हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आसपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों लेकिन भाजपा ये नहीं चाहती। भाजपा चाहे या न चाहे इंडिया गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, लोक सभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं। इस बार प्रधानमंत्री ने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए। राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। जहां एक तरफ नफरत, हिंसा, डर और दूसरी तरफ मोहब्बत और सम्मान हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले। जिसमें हमने नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। इधर, भाजपा का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। वह तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि लेटरल एंट्री की बात की लेकिन जैसे ही हमने सांसद में लेटरल एंट्री के खिलाफ आवाज उठाई। बीजेपी ने कहा कि लेटरल एंट्री नहीं होगी। अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं। ऐसे में वह समय दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को सत्ता से हटा देगी।
राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है। उसमें हम कामयाब होंगे। ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है, उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं, मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करे और इस मुश्किल से बाहर आए। मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है, हमें इसमें राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। हमें सबको साथ लेकर चलना है।
SEBI officials have complained to the Finance Ministry against Sebi chief Madhavi Puri Buch using “harsh and unprofessional language” with her team members.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                