शेयर मार्केट, एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख बावजूद भारतीय सेंसेक्स और निफ्टी 21 जनवरी को बढ़त के साथ खुले। बाजार खुलने के समय सेंसेक्स 61.26 अंक या 0.08 प्रतिशत ऊपर 77,134.00 पर पहुंचा। जबकि निफ्टी 54.00 अंक या 0.23 प्रतिशत ऊपर 23,398.70 पर दिखाई दिया।
बाजार में शुरुआती कारोबार में लगभग 1459 शेयर को बढ़त मिली। जबकि 835 शेयर गिरे। लेकिन 142 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेकसीमेंट, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, सिप्ला के शेयर प्रमुख गेनर्स शेयर की लिस्ट में शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी, ट्रेंट, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। बाजार खुलने के बाद जोमैटो के शेयर में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा बाहरी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि उनकी सरकार 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर हुआ, विदेशी निवेशक बिकवाल हुए और बाजार क्रैश हो गया।
 
		