भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 11 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी का प्रमुख कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाना है । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1310.10 (1.77%) अंक की तेजी के साथ 75,223.35 के स्तर पर और निफ्टी 429.40 करीब 1.92%) अंक चढ़कर 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों को 8.56 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है
आज की तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 8.56 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गया। यह बढ़त लगभग छह महीनों में सबसे बड़ी सिंगल-डे बढ़ोतरी है।
9 अप्रैल को अमेरिका ने 75 देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, पर लगने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने का निर्णय लिया। ये वो देश हैं जिन्होंने अमेरिका से व्यापार वार्ता की पहल की है। हालांकि, इस दौरान 10 प्रतिशत के एकतरफा शुल्क (unilateral tariffs) लागू रहेंगे। ट्रंप ने साफ किया कि इन 75 देशों से अगले 3 महीनों तक कोई पारस्परिक शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
मजबूत हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत उछाल के कारण शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 61 पैसे बढ़कर 86.07 पर बंद हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक निलंबित करने के एक दिन बाद रुपए में उछाल आया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 46 पैसे बढ़कर 86.22 पर खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 85.95 तक बढ़ गया और फिर डॉलर के मुकाबले 61 पैसे बढ़कर 86.07 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 86.68 पर बंद हुआ था।