दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा है। कहा कि, भारत के हताश-निराश बेरोज़गार युवा मोदी सरकार के झूठे हथकंडे अब समझ गए हैं। आने वाले राज्यों के चुनाव में भाजपा को इसका सबक ज़रूर मिलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख़ नौकरियां घट गईं। हमारे युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियां पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि, बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में, मात्र 21 हज़ार खाली पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पहले वाली परीक्षा का पेपर 4 दिन पहले लीक हो गया था, जिसके चलते ये परीक्षा दोबारा से कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश में 60 हज़ार सिपाहियों की भर्ती के लिए 26 राज्यों के 6.30 लाख युवाओं ने भी आवेदन किया है। इस परीक्षा का भी पेपर एक बार लीक हो चुका है।
केन्द्र सरकार पर करोड़ों रोज़गार देने के झूठे दावे का आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा कि, केवल जुलाई के महीने तक ही, इस साल 1.24 लाख आईटी सेक्टर में नौकरियां घटी, जिसमें भारत के युवाओं को खासा नुकसान हुआ। बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, हॉस्पिटलिटी-सभी सेक्टरों में नौकरियां कम हुई हैं। ऊपर से मोदी सरकार चीन को ‘लाल आंख’ नहीं, चीनी कंपनियों के निवेश के लिए ‘लाल कारपेट’ बिछाने जा रही है। मोदी जी ने ग़लत मेथोडोलॉजी का इस्तेमाल करवा कर एक रिपोर्ट बनवाई और करोड़ों रोज़गार देने के झूठे दावे किये।
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि, के.एल.ई.एम.एस (KLEMS) के डेटा से फ़र्ज़ी नेगेटिव गढ़ने के लिए मोदी सरकार ने सेंसस का उपयोग न कर, अलग-अलग वर्ष के लिए अलग-अलग आबादी के डेटा सेट का उपयोग किया। जिससे वर्कर पापुलेशन रेसियो ग़लत आया। ऊपर से ग्रामीण और शहरी आबादी की वृद्धि एक ही मान ली गई, जिससे ओवर स्टीमेट हुआ। इसके अलावा ये अब जगजाहिर है कि इसमें ‘ अनपेड लबर ‘ और ‘ वन-ऑवर वर्क पर वीक ‘ को भी रोज़गार की श्रेणी में गिना गया है। भारत के हताश-निराश बेरोज़गार युवा मोदी सरकार के ये झूठे हथकंडे अब समझ गए हैं। आने वाले राज्यों के चुनाव में भाजपा को इसका सबक ज़रूर मिलेगा।
The frustrated unemployed youth of India have now understood the false tactics of Modi government: Mallikarjun Kharge.