Delhi, 14 August 2025,
बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एसआईआर और चुनाव में वोट चोरी के मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने कुछ विपक्षी नेताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा पर वोट चोरी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने रायबरेली, वायनाड, डायमंड हार्बर और कन्नौज संसदीय सीटों पर फर्जी मतदाताओं का पंजीकरण कराएं जाने का आरोप लगाते हुए , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अभिषेक बनर्जी तथा अखिलेश यादव से लोकसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देने की मांग की।
विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा द्वारा साझा किए गए आंकड़े निर्वाचन आयोग के साथ उसकी मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को रद्द माना जाना चाहिए। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची भी उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि वह वास्तव में जीते थे या नहीं। अगर भाजपा के पास इलेक्ट्रॉनिक डेटा आ ही गया है तो हमें भी वाराणसी की वोटर लिस्ट की पेन ड्राइव का इंतजार है। अगर वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मिल जाए तो सबको यकीन हो जाएगा कि काउंटिंग के दिन प्रधानमंत्री को फर्जी वोटरों का एक बूस्टर डोज मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव हार रहे थे। लेकिन फर्जी वोटर्स का एक बूस्टर डोज मिलने के बाद अचानक पता चला कि नरेंद्र मोदी जीत की ओर बढ़ गए हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि, राहुल गांधी जी को देश की संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, तो क्या कल अनुराग ठाकुर संस्थाओं पर भरोसा कर रहे थे?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”हम यह भी बताना चाहते हैं कि उन्होंने आज जो दस्तावेज जारी किया है, वह एक अपराध का सबूत है। हम मांग करते हैं कि ये सबूत हमें 24 घंटे के भीतर सौंपे जाएं ताकि हम जांच आगे बढ़ा सकें। हम वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची भी चाहते हैं, जहां प्रधानमंत्री बहुत कम अंतर से जीते थे, ताकि लोगों को पता चल सके कि प्रधानमंत्री सचमुच जीते थे या नहीं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि 2024 का पूरा लोकसभा चुनाव ”ऐसी ही फ़र्ज़ी मतदाता सूचियों” पर लड़ा गया था। खेड़ा ने कहा, यह साबित होता है कि चुनाव फ़र्ज़ी मतदाता सूची पर हुआ था। हम मांग करते हैं कि लोकसभा चुनाव को रद्द माना जाए।