डालर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान 90.56 रुपए ऐतिहासिक निम्न स्तर को छू कर 90.41 पर बंद हुआ,
Delhi 12 December 2025,
भारत की मुद्रा रुपया इस हफ्ते लगातार दबाव में रही और शुक्रवार को यह पहली बार 90.41 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी और आयातकों द्वारा बढ़ी डॉलर खरीद ने बाजार में अतिरिक्त दबाव पैदा कर दिया।
आज शुक्रवार को इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 90.43 पर खुला और कारोबार के दौरान 90.56 प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच कर छू लुढ़क गया। जो इसका अब तक का सबसे निचला इंट्रा-डे स्तर है। पिछले सत्र की तुलना में रुपये ने 24 पैसे की कमजोरी दर्ज की है ।अंत में यह 90.41 पर बंद हुआ। एक दिन पहले ही रुपये में 38 पैसे की बड़ी गिरावट हुई थी। और 90.32 पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच दो दिनों तक चली वार्ताओं में व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा तो हुई, लेकिन अंतिम समझौता अभी तय नहीं हो सका। डील में देरी घरेलू मुद्रा पर और दबाव डाल सकती है। हालांकि वैश्विक माहौल में सुधार, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी कुछ हद तक समर्थन दे सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक दखल देता है, तो गिरावट सीमित हो सकती है। वहीं चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है। एमसीएक्स पर चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंची है।
ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 पर और निफ्टी 148 अंक बढ़कर 26,046 पर बंद हुआ। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,020 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिससे मुद्रा बाजार पर दबाव और बढ़ा और डालर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट आई है।
