देहरादून 07 जून 2023,
ओडिशा के जाजपुर किंजल रोड रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। घटना के समय मजदूर बारिश से बचने के लिए मालगाड़ी के नीचे बैठे थे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठे थे। अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। अफरा तफरी में मजदूर जान बचाने के लिए भागे, मौके पर कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल मजदूरों में से चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा है।