December 20, 2025

उत्तराखंड: गरजन होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना

 

उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के लिए यह मौसम पूर्वानुमान जारी किया है । साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा होने की भी संभावना है इस बीच मौसम विभाग ने राजगीर में 13.5 उत्तरकाशी. में 13 भणसार में 13 जखोली में 12, मथेला में 11, रुद्रप्रयाग में 08, चंद्रबदनी में 8.5 घाट में 7.5 पोखरी में 07 पौडी में 6.5 रिखणीखाल और कीर्ति नगर में 06 तथा पूरोल में 06 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है।

 

देर रात नीती घाटी मे अचानक रात को मौसम बदलने के बाद बर्फबारी हुई है जिससे घाटी बर्फ से ढक गई, बर्फबारी के बाद घाटी में कड़ाके की ठंड हो रही है,स्थानीय निवासी पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि कल रात को मौसम ने अचानक करवट बदली और लगभग ग्यारह बजे रात से नीती घाटी मे बर्फबारी हुई है,घाटी के नीती,गमशाली, बांपा,फरकिया गांव, मलारी,कोशा सहित अन्य गावो में बर्फबारी हुई यहा ग्रीष्मकाल में रहने वाले ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास में शिफ्ट हो चुके है।अभी घाटी मे भारतीय सेना जवानों,आईटीबीपी के सैनिकों, बीआरओ के कर्मचारी/मजदूर के साथ ही कुछ मलारी गांव के स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद है।

 

प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ सकती है। मैदानी इलाकों में कोहरा लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

 

अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने से ठंड बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आठ दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।

 

वहीं केदारनाथ में सोमवार देर शाम को तापमान माइनस छह डिग्री पहुंच गया। धाम में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। मौसम की बेरुखी से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इधर, निचले इलाकों में भी सोमवार को कुछ देर हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है।

 

सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ में हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम खराब होता गया और दोपहर 3 बजे से हल्की-हल्की बर्फबारी होने लगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.