देहरादून 03 जुलाई 2023,
भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व दर्जाधारी विवेकानंद खंडूरी ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून की संबद्धता हेमवती नंदन बहुगुणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी से समाप्त किए जाने के मामले में उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा स्टे दिए जाने के आदेश को न्याय संगत एवं हजारों छात्रों के हित में बताया है। श्री खंडूरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल का 10 राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों को असंबद्ध करने संबंधी निर्णय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश का उल्लघंन था।
पिछले दिनों यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से गढ़वाल मंडल के 10 राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों को असंबद्ध कर दिया था। यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने असंबद्ध महाविद्यालयों को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्धता लेने के निर्देश दिए थे।