Uttrakhand,27 July 2025,
28 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान हेतु सभी 4709 पोलिंग पार्टियां की रवानगी हो गई है। जिसमें 26 जुलाई को 277 पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं तथा 27 जुलाई को 4432 पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने बताया कि, द्वितीय चरण के 4709 पोलिंग बूथ पर 2157199 मतदाता हैं । जिनमें 1045643 महिला, 1111490 पुरूष तथा 66 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उत्तराखंड पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 24 जुलाई को हुए थे। दोनों चरणों में डाले गए मतपत्रों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।
देहरादून जिले के अन्तर्गत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा। देहरादून के डोईवाला, सहसपुर और विकास नगर की सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर सकुशल पहुंच चुकी है। बूथ पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 28 जुलाई को सुबह ठीक 8.00 बजे मतदान प्रारंभ होगा। मतदान सामग्री के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव के एक दिन पहले संबधित ब्लाक से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पहले चरण में देहरादून के विकास नगर, चकराता व कालसी में मतदान प्रतिशत 79.49 रहा। अब 28 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान के बाद 31 जुलाई को सभी 06 ब्लाको की मतगणना की जाएगी।
दूसरे चरण में 28 जुलाई को देहरादून के 581 बूथों पर मतदान होगा। जिसमें सहसपुर के अंतर्गत सबसे अधिक 247 बूथ, डोईवाला ब्लाक के 273 और रायपुर के 61 बूथ शामिल है। प्रशासन ने बूथों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर दी है। 28 जुलाई को 5 बजे बाद मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी होगी।