देहरादून 15 जनवरी 2023,
काठमांडू: येति एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह 11 बजे कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 68 यात्री और चार यति एयरलाइंस केक्रू मेंबर सवार थे।
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को जानकारी दी है कि, दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीनी और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने येति एयरलाइंस के विमान की दुर्घटना के बाद उस दुख जताने के लिए कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। प्रचंड ने हादसे पर दुख जताते हुए गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री प्रचंड त्रिभुवन ने हवाई-अड्डे पहुंच कर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली है।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल में दुखद विमान हादसे में लोगों की हुई मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सिंधिया ने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
नेपाल की एयरपोर्ट ऑथरिटी का दावा है कि मौसम की खराबी नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण येति एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ।