रोहतक , कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या में हरियाणा पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हिमानी नरवाल की हत्या मोबाइल चार्जर के वायरस से गला घोंट कर की गई थी। आरोपी सचिन पहले से शादीशुदा है और हरियाणा के झज्जर जिले में मोबाइल की दुकान चलाता है।
कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च को सुबह नीले रंग का लावारिस बंद सूटकेस मे मिली । हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं। कांग्रेस पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी।
रोहतक रेंज के एडिशनल एडीजी पुलिस कृष्ण कुमार राव ने खुलासा किया कि, “झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को हिमानी नरवाल की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी और हिमानी नरवाल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद वो कांग्रेस कार्यकर्ता के घर आने-जाने लगा। हिमानी विजय नगर रोहतक में अकेली रहती थी। राव से आगे बताया कि, आरोपी सचिन 27 फरवरी को वह उसके घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल की मदद से हिमानी नरवाल की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने हिमानी नरवाल के गहने, फोन और लैपटॉप लूट लिए और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया।
पुलिस को आरोपी सचिन के हाथों पर काटने और खरोंच के निशान मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिमानी ने संघर्ष के दौरान संभवतः सचिव के हाथ में काट लिया।