केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक ली।
 
        देहरादून 22 दिसंबर 2021,
दिल्ली:गृहमंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में, साइबर अपराध: खतरे, चुनौतियाँ और रेस्पोंस” विषय पर गृह मंत्रालय की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। साइबर अपराधियों द्वारा ठगी कर लोगों को आर्थिक नुक्सान पहुंचाने की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है।
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक मज़बूत आधारभूत ढांचा खड़ा करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि साइबर अपराधों के प्रति हम भी जनता में जागरूकता फैलाने का निरंतर प्रयास करें।
कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में अपराधीकरण रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई । इस दिशा में हमारे टैकनोक्रेट, आईआईटियन्स, इन्फॉर्मेशन सिस्टम, और साईबर अपराध रोकने की सभी ऐजेंसियां मिल कर कार्य करेंगे। डाटा डिकोड और अपराधियों का ट्रेकिंग सिस्टम मजबूत बनाया जायगा।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                