देहरादून 16 मार्च 2023,
गैरसैंण : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड के गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा हरिद्वार स्थित इकबालपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का बकाया राशि भुगतान के संबंध में दिए गए वक्तव्य की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विपक्षी दल कांग्रेस ने इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाया भुगतान को लेकर विधानसभा और इसके बाहर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था।
श्री बहुगुणा आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान पर पूछे गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों को आश्वस्त किया की इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज भराड़ीसैंण विधानसभा में गन्ना किसानों के भुगतान पर चल रही चर्चा को प्रत्यक्ष देखा। श्री रावत ने कहा कि, कांग्रेस सदस्यों के चुटिले प्रश्नों ने मंत्री सौरभ बहुगुणा की घेराबंदी की। मैं मंत्री जी को भी शाबाशी देना चाहूंगा कि, उन्होंने आंकड़ों और शब्दों के जाल से ऐसा आभास नहीं होने दिया कि वह कांग्रेस के सदस्यों के प्रश्नों के घेरे में हैं। जबकि एक बहुत कठिन चुनौती है, उनके सामने गन्ना किसानों को संतुष्ट करने की, और उसके साथ-साथ इकबालपुर चीनी मिल पर जो किसानों का बकाया है, उसका भुगतान सुनिश्चित करने की। मंत्री जी के जवाब भले ही समाधान कारी ना हो मगर चतुराई पूर्ण थे।