प्रियंका गांधी ने सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुएकहा है कि सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम डर की वजह से कम किए हैं।
 
        देहरादून 04 नवंबर 2021,
दिल्ली: लोक सभा तथा कुछ राज्यों में चुनाव नतीजों के दृष्टिगत  नरेंद्र मोदी सरकार ने दीपावली त्यौहार  पर  पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये  उत्पाद शुल्क में कटौती की है । सरकार के इस फैसले पर प्रियंका गांधी ने  सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुएकहा है कि सरकार ने दाम डर की वजह से कम किए हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट पर विचार व्यक्त करते हुए कहा है, ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है। प्रियंका गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को जनता के बीच लगातार उठा रहीं हैं। पेट्रोल डीजल के दाम घटाने पर उन्होंने मोदी सरकार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                