मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
 
        देहरादून 27 जनवरी 2022,
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से खटीमा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा ,क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से पहले मुझे अपना स्नेह और समर्थन दिया है वैसे ही भविष्य में भी मेरा हौसला बढ़ाएगी। ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।
पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी चुनावी मैदान में हैं।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                