December 18, 2025

लेखपाल परीक्षा भर्ती धांधली के विरोध में प्रदर्शन: पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

देहरादून 9 फरवरी 2023,

पटवारी , लेखपाल परीक्षा तथा वन आरक्षी परीक्षा भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। राजधानी देहरादून में गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम की स्थिति बन गई। आक्रोशित युवाओं की मांग थी कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान गांधी पार्क और घण्टा घर के पास सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर से जाम हटाने के लिए पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

इधर दलीप सिंह कुंवर एसएसपी, देहरादून ने”माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

वहीं देहरादून प्रशासन ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 द०प्र०सं० लागू कर दी है। उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान, चैराहे अथवा अन्य जगह पर पाँच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे तथा किसी भी प्रकार के समूह में बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों अथवा दोपहिये वाहनों तथा चैपहिया वाहनों के जुलूस की शक्ल में एकत्र होने पर प्रतिबन्ध रहेेगा किसी भी प्रकार के जुलूस/प्रदर्शन सार्वजनिक सभा का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जायेगा।

लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा – 2022 एवं उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 तथा वन आरक्षी परीक्षा -2022 के पुराने प्रश्न पत्रों को निरस्त करते हुए उक्त परीक्षाओं के लिए पुनः नवीन प्रश्न पत्रों का निर्माण कड़ी सुरक्षा में कराया जा रहा है।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.