देहरादून 22 सितंबर 2022,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के ट्राइबल कन्या प्राइमरी एवं ट्राइबल कन्या जूनियर आवासीय विद्यालय, कालसी बाजार निकट दुर्गा मन्दिर, कालसी देहरादून में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने लिए उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने शिविर लगाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविर में हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वार प्रोटेक्शन एंड एनफोर्समेंट ऑफ ट्राइबल राइट स्कीम 2015, भारत का संविधान घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम पोक्सो एक्ट 2012 आदि के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं के विरुद्ध अपराधों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के सम्बन्ध में उपस्थित व्यक्तियों को जागरूक किया गया। शिविर में यह भी जानकारी दी गई कि 12 नवम्बर 2022 को अगली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी ।
शिविर में चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने विभाग की सामान्य जनता के हित की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में मेडीकल कैम्प लगाकर लोगों का मेडीकल चैकअप किया गया एवं लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन भी लगाई गई जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट द्वारा भी महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुये उपस्थित बालिकाओं को “से नो कान्सैप्ट” ” के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में उपजिलाधिकारी कालसी श्री सौरम असवाल द्वारा भी राजस्व विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया।
यह भी अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला / व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन / राशनकार्ड , मृत्यु , प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई०मेल-disa deh-uk@nic.in पर सम्पर्क कर सकता है।
शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया उक्त शिविर में लगभग 200 व्यक्ति लाभान्वित हुए।