देहरादून 20 नवंबर 2021,
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में किसानों के अदम्य साहस और संघर्ष का जिक्र करते हुए लिखा है ‘मेरे प्यारे अन्नदाताओं, आपके तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर मिली ऐतिहासिक जीत की बहुत-बहुत बधाई। मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान-मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूं।
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के निरस्त करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं ने अपने सत्याग्रह से सरकार के अहंकार को झुका दिया है। अब प्रधानमंत्री मोदी को आगे ऐसा ‘दुस्साहस’ नहीं करना चाहिए। किसानों-मजदूरों के नाम लिखे खुले पत्र में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को अगले साल तक किसानों की आय दोगुनी करने का खाका सामने रखना चाहिए।