देहरादून 13 नवंबर 2022,
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला इकाई हरिद्वार का आज शपथ ग्रहण समारोह व जिला अधिवेशन विधिवत संपन्न हुआ। जिला सम्मेलन में हरिद्वार से लेकर काशीपुर और आसपास के सभी पत्रकार जुटे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर ललित आनंद गिरि जी महाराज महंत भारत माता मंदिर हरिद्वार ने की।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के युवा काबीना मंत्री सौरव बहुगुण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों की समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि हर संभव सहायता जो भी उनके स्तर से होगी वह पत्रकारो के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से उनके संबंध उनके दादा और पिता जी के जमाने से हैं और पत्रकारों का सम्मान करते हैं क्योंकि पत्रकार ही थे जिन्होंने उनके दादा हेमंती नंदन बहुगुणा जी और फिर पिता विजय बहुगुणा जी को राजनीति के शिखर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मान्यता, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा और कॉरपस फंड को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर कोशिश करेंगे की इन सभी का लाभ उत्तराखंड के हर पत्रकार को मिले।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने भी पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की बात दोहराई। और कार्यक्रम में श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज भी मौजूद रहे। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जनपद हरिद्वार इकाई के भव्य और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह एवं यूपीयू देवभूमि रत्न अवॉर्ड समारोह में 30 साल से अधिक समय से पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र स्मृति और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के मजबूत स्तंभ और अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह , महामंत्री दीपक प्रजापति और कोषाध्यक्ष आशीष धीमान का आभार व्यक्त किया।
देहरादून से प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी, प्रदेश सचिव सुशील रावत, संगठन मंत्री विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय किमोठी, जनपद देहरादून इकाई के महामंत्री योगेश रतूड़ी ,भूपेंद्र कंडारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार यूनियन, हरीश जोशी प्रदेश महामंत्री ने कार्यक्रम में शामिल रहे।