मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है। केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की आज हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) बढ़ाने का फैसला किया गया है। साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन (basic salary) में अब डीए बढ़कर 31 फीसदी हो गया है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि इससे हर साल सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा था। फिर जून 2020 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा। हालांकि, कोरोना की वजह से सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के तीन महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था। जुलाई में सरकार ने इस रोक को हटा दिया था और कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है।