देहरादून 17 जनवरी 2022,
उतराखंड: स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 373249 पंहुच गई है।
उत्तराखंड मे 339932 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है।
अभी भी 18196 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 3295 मामले सामने आये।
दहरादून 987, हरिद्वार 352, पौड़ी 289,
उत्तरकाशी 43, टिहरी 65, बागेश्वर 39,
नैनीताल 546, अल्मोड़ा 111, पिथौरागढ़
60, उधमसिंह नगर 568, रुद्रप्रयाग 53,
चंपावत 45, चमोली 137,
आज कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 04 है।