देहरादून 23 दिसंबर 2021,
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनके स्मारक किसान घाट पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
उसके बाद जयंत एवं टिकैत सिंह ने सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक ‘हवन’ में भाग लिया। चौधरी चरण सिंह किसान नेता थे।
टिकैत ने ट्विटर पर लिखा, ” देश के विकास का रास्ता गांवों से ही होकर गुजरता है। चौधरी चरण सिंह जी के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। देश के किसानों के हकों के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।”