देहरादून 02 अप्रैल 2023,
कांग्रेस सहित विपक्ष द्वारा अदानी समूह और राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने के मामले लेकर किए जा रहे हंगामे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि, कुछ लोगों ने ये संकल्प लिया है कि- मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को सुपारी दे रखी है’, उन्होंने ये बयान अपने भोपाल दौरे के दौरान दिया था।
प्रधानमंत्री के वक्तव्य को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चुनौती देते हुए कहा है कि, अगर ऐसा है कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने के लिए उनकी ‘सुपारी’ दी है, तो मोदी जी को उनके नाम और पहचान बताने चाहिए। ये स्टेट सीक्रेट का तो मैटर नहीं है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कार्यक्रम के दौरान कहा, ”हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जो साल 2014 से यह ठान कर बैठें हैं, उन्होंने संकल्प लिया है कि, हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे, इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को सुपारी दे रखी है। इनके लिए कुछ लोग देश के अंदर से काम कर रहे हैं और कुछ बाहर से काम कर रहे हैं। इन लोगों को नहीं पता है कि भारत के गरीब, पिछड़े और दलित लोग मोदी का सुरक्षा कवच हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है ” मोदी जी ने कहा, ‘ इनकी सुपारी दी गई है। जिसके लिए कुछ लोग देश के अंदर से काम कर रहे हैं और कुछ बाहर से काम कर रहे हैं…’, आप (मोदी) उनके नाम बताइए, व्यक्ति की पहचान, संस्थान या देश के बारे में बताए…। यह एक स्टेट सीक्रेट तो नहीं हो सकता है। आइए हम उन पर मुकदमा चलाएं।”