देहरादून 20 अगस्त 2022,
उत्तराखंड: जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण रायपुर-थानो मोटर मार्ग पर सोंग नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र रायपुर-थानो मोटर मार्ग पर छतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे उनके साथ स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी थे।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार भी मौजूद थे।
जनपद देहरादून,थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी । कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।