देहरादून 03 जनवरी 2022,
हरियाणा: दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कृषि कानूनों के मुद्दों पर हुई चर्चा का संस्मरण करते हुए बताया कि, “मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई। वो बहुत अहंकार में थे। जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया।” मलिक ने आगे कहा कि पीएम ने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो। जिसके बाद मैं अमित शाह से मिला।
पत्रकारों द्वारा राज्यपाल मलिक से कृषि कानूनों को समाप्त करने को लेकर सरकार के फैसले पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके अलावा और क्या कह सकते थे। हमें (किसानों को) फैसला लेना चाहिए। हमें कुछ ऐसा करने के बजाय एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पाने के लिए उनकी मदद लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि “अभी भी मुद्दे लंबित हैं। जैसे किसानों के खिलाफ मामले। सरकार को उन मामलों को वापस लेने की जरूरत है। इसी तरह एमएसपी पर कानून बनाए जाने की जरूरत है।”
सत्यपाल मलिक भाजपा सरकार के फैसले के खिलाफ हमेशा किसानों के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि केंद्र को अंततः किसानों की मांगों को मानना ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वह किसानों के मुद्दे पर बोलते हैं, तो उन्हें कुछ हफ़्ते के लिए आशंका होती है कि उन्हें दिल्ली से फोन आ सकता है।