October 31, 2025

साज़िशकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

देहरादून 10 अक्टूबर 2022,

उधमसिंह नगर: सितारगंज विधानसभा से विधायक और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के चारों साज़िशकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर द्विवेदी उर्फ दुबे ने सितारगंज कोतवाली में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि हीरा सिंह पुत्र चम्बाराम निवासी कोटाफार्म सिसौना कोतवाली सितारगंज जो जमीनों के कब्जे तथा अवैध खनन का कार्य करने में जेल गया था। पिछले 9 साल पुराने इस मामले में आरोपी हीरा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पर सन्देह करते हुए रंजिश रखने लगा था। आरोपी हीरा के जेल में रहने के दौरान सतनाम सिह पुत्र बलविन्दर सिह निवासी सिरसाफार्म थाना बहेडी जो थाना किच्छा से अफीम के मामले मे जेल गया था, को अपनी घटना बताकर कि मंन्त्री सौरभ बहुगुणा ने मुझे जेल भिजवाया है, उनको मारना है चाहे जितना रूपया खर्चा हो जाय। तब सतनाम सिह अपने दोस्त मो0अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा का नाम लेकर कहता था कि वह बड़ा अपराधी है उसके सम्बन्ध उत्तरप्रदेश के शूटरो के साथ है वह उनसे बात कर लेगा व काम करा देगा । जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिह तुम्हे गुड्डु से मिलवा देगा। यह बात की जानकारी मंत्री के साथियो को जब मिली तो उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू कर दी, जब से हीरा सिह जेल से छूटा तब से उस पर नजर रखते थे इस बीच जब मंत्री सितारगंज में 02 अक्टूबर को आये थे उनके विधानसभा भ्रमण के मध्य कुछ स्थानों पर उसे देखा पुलिस को दी तहरीर में मंत्री के सितारगंज प्रतिनिधि उमाशंकर ने कहा की मेरे साथी लोग जो मन्त्री के पास काम करते है वे उस पर नजर रख रहे थे। इस दौरान मुझे जानकारी हुई कि सतनाम सिह पैरोल पर आया है हीरा सिह उससे मिल रहा है तथा हीरा सिह ने सतनाम सिह व उसके दोस्त हरभजन सिह तथा एक अन्य व्यक्ति मो0 अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा जिसके उत्तर प्रदेश में अपराधियो से सम्पर्क है, के साथ मिलकर अपने षडयन्त्र को अन्तिम रूप देने की योजना बना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि की ओर से जानकारी मिली है कि, यदि साजिश के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो कोई अप्रिय घटना को ये अंजाम दे सकते हैं। इनके साथ अन्य लोग भी साजिश में शामिल हो सकते है। यह मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने हीरा सिह, सतनाम सिह, हरभजन सिहं व मो0 अजीज उर्फ गुड्डु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में वाद पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *