केदारनाथ यात्रा दो मई से शुरू हो रही है। लोक निर्माण विभाग गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ की सफाई में जुटा है। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में टीम श्रीबदरीनाथ धाम पहुंच गई है। टीम जल्द केदारनाथ भी जाएगी, जिससे दो मई से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियां पूरी की जा सके। इस बार बीकेटीसी केदारनाथ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए कमर कस चुकी है।
प्रयास होगा कि कोई भी यात्री बिना दर्शन के वापस नहीं लौटे, इसलिए प्रतिघंटे 2000 से 2200 श्रद्धालुओं को दर्शन कराएं जाएंगे। यह व्यवस्था बनती है और भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को 12 घंटे खोला जाता है, तो प्रतिदिन 24 हजार से 26 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।
केदारनाथ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सके, इसके लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति खाका तैयार करने में जुट गई है। कपाटोद्घाटन के दिन से धाम में प्रति घंटे 2000 से 2200 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही मौसम और यात्रियों के हिसाब से व्यवस्थाएं की जाएंगी।