देहरादून 04 अप्रैल 2022,
दिल्ली; विगत दिवस उत्तराखंड लोक भाषा -साहित्य मंच दिल्ली द्वारा दो और तीन अप्रैल को दिल्ली के गढवाल भवन में गढवाली,कुमाउनी एवम जौनसारी भाषा पर अखिल भारतीय स्तर पर दो दिवसीय भाषा कार्यशाला व साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में आंचलिक विद्वान साहित्यकारों ने भाग लेकर भाषा पर सार्थक चर्चा की गई। उत्तराखंड लोक भाषा और साहित्य के प्रचार प्रसार की दिशा में उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय है।
उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली के संयोजक ने बताया कि, सम्मेलन में भाग लेने व अपने विद्वान साहित्यकारों को सुनने के साथ-साथ हमें अपने विभिन्न वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करने का सौभाग्य तो प्राप्त हुआ, साथ ही सम्मेलन में भागीदारी के लिए उत्तराखंड लोकमंच को भी सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने लोक-भाषा साहित्य मंच के साथ-साथ सम्मेलन के मुख्य आयोजन कर्ता व वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश ध्यानी का आभार व्यक्त किया है ।