October 31, 2025

26 विपक्षी दलों के गठबंधन द्वारा इंडिया India इस्तेमाल करने के विरुद्ध शिकायत दर्ज।

देहरादून 19 जुलाई 2023,

कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों ने भाजपा नीत एनडीए NDA गठबंधन के खिलाफ 2024 में चुनाव लड़ने के लिए इंडिया Indian N – National D – Democratic I – Inclusive A – Alliance का गठन कर राजनीतिक हमला किया है। वहीं इंडिया का नाम इस्तेमाल करने से आहत हुए डॉक्टर अवनीश मिश्रा ने दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में 26 विपक्षी दलों के गठबंधन के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है।

डाक्टर अवनीश मिश्रा ने शिकायत करते हुए लिखा है कि, विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम रखने में INDIA शब्द का इस्तेमाल किया है। विपक्षी दलों ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रभाव और छवि बनाने के लिए किया गया है, जो अनुचित है। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

बता दें कि विगत दिनों 17 व़़ 18 जुलाई बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों ने बैठक की। बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। INDIA का पूरा नाम, I – Indian N – National D – Democratic I – Inclusive A – Alliance है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *