रूस के कामचटका में आया महाविनाशकारी भूकंप: रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता: सुनामी की चेतावनी,
 
        Russia , 30 July 2025,
Russia Earthquake, बुधवार 30 जुलाई को सुबह, रूस के पूर्वी क्षेत्र में आए महाविनाशकारी भूकंप के झटको से धरती और समुद्र थर्रा उठा है। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता मापी गई है। जो मेगाथ्रस्ट भूकंप की श्रेणी में रखा गया है। भूकंप ने रूस को ही प्रभावित नहीं किया है बल्कि पूरे प्रशांत महासागर से सटे देशों को भीषण खतरे की जद में ला दिया है।
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के यह शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8.7 से 8.8 मापी गई। यह भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 119 किलोमीटर दूर केंद्रित था। यहां की आबादी करीब 1.8 लाख है। बताया जा रहा है कि,भूकंप के कारण करीब 4 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठीं हैं। जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग यूएसजीएस ने इसे मेगाथ्रस्ट भूकंप की श्रेणी में रखा है, जो टेक्टॉनिक प्लेटों के टकराने से आता है और बड़े पैमाने पर तबाही ला सकता है।
भूगर्भ सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद प्रशांत महासागर की गहराइयों में उथल-पुथल शुरू हो गई और समुद्र की सतह पर उफान आने लगा। इसके बाद जापान और अमेरिका के कुछ तटीय इलाकों में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया। नेशनल वेदर सर्विस और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि रूस के सुदूर पूर्वी तटीय इलाकों में भी सुनामी की चेतावनी दी गई है। हवाई राज्य, अलास्का के अल्यूशियन द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के कुछ चुनिंदा हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी है। अमेरिका के कई अन्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान में, लगभग बीस लाख लोगों को तटीय क्षेत्रों को खाली करने की सलाह दी गई।
फिलहाल, वैज्ञानिक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही नई जानकारी मिलेगी संबंधित क्षेत्रों को सतर्क किया जाएगा।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                