दिल्ली. शेयर बाजार में आज सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1,258 अंक गिर गया। एनएसई निफ्टी भी लुढ़क कर 23,700 अंक के नीचे आ गया। वैश्विक संकेतों के चलते और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार नुकसान में रहा।
बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत के नीचे 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 388.70 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 अंक पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.77 पर खुला और दिन के कारोबार में 85.84 प्रति डॉलर तक पहुंचा।कारोबार के अंत में यह 85.83 (अस्थायी) के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को चार पैसे गिरकर 85.79 पर बंद हुआ था। स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई है।