शेयर मार्केट, शेयर बाजार में आज आखिरी घंटे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबारी दिवस में सेंसेक्स निफ्टी दोनों शुरूवात में बढ़त के साथ खुले। लेकिन आखिरी घंटे में निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 170 प्वाइंट फिसला जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 520 प्वाइंट फिसला है।
बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से 350 प्वाइंट फिसला है। फार्मा, कंज्यूमर गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535.24 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 75,901.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.10 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 22,957.25 के स्तर पर बंद हुआ।
आज, 28 जनवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है। इसका कारण अमेरिकी चिप मेकर एनवीडिया के स्टॉक्स में भारी बिकवाली माना जा रहा है। वैश्विक बाजार में चाइनीज एआई स्टार्टअप डीपसीक के आने से अमेरिकी एनवीडिया के स्टॉक्स टूट गए हैं। इस सस्ते एआई मॉडल को चैटजीपीटी का फ्री ऑप्शन बताया जा रहा है। डीपसीक की वजह से अमेरिका के शेयर मार्केट भी बुरी तरह लड़खड़ा गए।
डीपसीक से दिग्गज चिपमेकर एनवीडिया के स्टॉक्स में 17% तक की गिरावट आई है। इससे एनवीडिया का मार्केट कैप 589 बिलियन डॉलर तक कम हो गया, जो अमेरिका के इतिहास में एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा अन्य टेक स्टॉक्स खासकर एआई से जुड़े कंपनियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।