हरियाणा , कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च को सुबह नीले रंग का लावारिस बंद सूटकेस मे मिली । हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं। पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान वह राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुई थीं। हिमानी भारत जोड़ो यात्रा से रोहतक में जुड़ीं थीं और श्रीनगर तक गई थीं।
बीते 1 मार्च को रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के निकट , कुछ राहगीरों को संधिग्ध लावारिस बंद सूटकेस दिखाई पड़ा। किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। जिसकी पहचान कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के रूप में हुई।
हिमानी की मां ने पुलिस को बताया कि, मेरी बेटी हिमानी 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक मेरे थी। इसके बाद मैं घर से गई हूं। 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। काठमंडी में एक प्रोग्राम था, जिसमें हुड्डा साहब आने वाले थे। उस प्रोग्राम में उसे शामिल होना था। मेरी बेटी पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थी। मेरी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।