Lead’s, 22 Jun 2025,
विश्व के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के एक पूर्व तेज गेंदबाज डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
इंग्लैंड और ग्लूस्टरशायर के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस का 61 वर्ष की आयु में मोटर न्यूरॉन रोग से जूझने के बाद निधन हो गया। मोटर न्यूरॉन रोग का पता चला, जो जीवन को छोटा करने वाला एक न्यूरोलॉजिकल विकार है जो मांसपेशियों को धीरे-धीरे कमजोर बनाता है।
1988 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लॉरेंस ने 1988 और 1992 के बीच पांच टेस्ट खेले। जिसमें 18 विकेट लिए। 1991 में ‘द ओवल’ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम करे। उसी पारी में उन्होंने महान विव रिचर्ड्स को आउट किया था। 1992 में वेलिंगटन, न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच के दौरान लगी घुटने की गंभीर चोट के कारण उनका इंटरनेशनल करियर दुखद रूप से समाप्त हो गया।
यह दुखद खबर तब सामने आई जब भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए बांहों पर काली पट्टियां पहनी।