सीसीएस बैठक में लाल किले के पास कार विस्फोट के अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के दिए निर्देश।
Delhi 12 November 2025,
राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को हुए आतंकियों द्वारा किए गए कार विस्फोट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक छ हुई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी सीसीेएस की अहम बैठक की बैठक में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के संबंध में कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किए।
मंत्रिमंडल ने 10 नवम्बर 2025 की शाम दिल्ली में लाल क़िले के पास कार विस्फोट आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्रिमंडल ने मृतक लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार किया गया प्रस्ताव: 10 नवम्बर 2025 की शाम को लाल क़िले के पास कार विस्फोट के माध्यम से देश-विरोधी ताक़तों द्वारा जघन्य आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए।
मंत्रिमंडल ने इस घटना में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है। मंत्रिमंडल ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों और पीड़ितों की सहायता और देखभाल में योगदान देने वाले आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों के त्वरित प्रयासों की सराहना की है।
मंत्रिमंडल निर्दोष लोगों की मौत के कारण इस कायरतापूर्ण और घृणित कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करता है।मंत्रिमंडल भारत की आतंकवाद के सभी प्रारूपों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है। मंत्रिमंडल ने दुनिया भर की कई सरकारों से प्राप्त एकजुटता और समर्थन के बयानों के लिए भी अपना आभार प्रकट किया। मंत्रिमंडल ने अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों द्वारा साहस और करुणा के साथ की गई समयबद्ध और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना की है। विपत्ति की इस घड़ी में उनका समर्पण और कर्तव्य भावना अत्यंत सराहनीय है। मंत्रिमंडल ने इस घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके। सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर पर स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है।
मंत्रिमंडल सरकार की इस अटूट प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है कि वह सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा करेगी। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति उसके संकल्प के अनुरूप है।
